पुलवामा के शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा देश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की पुण्यतिथि पर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रद्घांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी गई।


 

त्रिवेणी घाट पर आयोजित सामूहिक श्रीमद्भागवत के दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले की बरसी पर वीरगति को प्राप्त जवानों की पुण्य स्मृति में दीपदान कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीदों को नमन करते हुए गंगा में दीपदान कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने व्यास पीठ से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर कथावाचक आचार्य भरत किशोर, रवि शास्त्री, गंगाराम व्यास, शशिकांत नौटियाल, कुलानंद नौटियाल, पार्षद रीना शर्मा, जनार्दन कैरवान, जितेंद्र भट्ट, रोशनी राणा, बीना नौटियाल आदि मौजूद थे। मेयर अनिता ममगाईं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रयत्न एक सामाजिक संस्था की ओर श्रद्धांजलि सभा में संस्था अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, रेवानंद शास्त्री, सुंदर प्रकाश गोस्वामी, गुरुपाल बत्रा, भरत लाल, जीतू अवस्थी, बृजेश चतुर्वेदी, विनीता नौटियाल, मीनाक्षी भंडारी, नवनीत राजपूत, मोहन नगर, मनोज डोबरियाल, देवेंद्र पयाल, विवेक भारती, अभिनंदन दुबे, सोनू बिष्ट, सुरजीत राणा, संजीव वर्मा, श्याम वर्मा, दुर्गा डोबरियाल, मोहनी कंडवाल, बाला देवी, हरिओम वर्मा, रवि वर्मा आदि मौजूद थे। ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेमेंट एंड टैक्नोलॉजी में श्रद्धांजलि सभा में संस्थान के निदेेशक डॉ. राजुल दत्त, प्रमोद उनियाल, डॉ. विकास गैरोला, डॉ. संतोष डबराल, डॉ. आम्रपाली, डॉ. राजेश मनचंदा, देवप्रिय दास, नवीन द्विवेदी, अनिल रणाकोटी, मुकेश शर्मा, कैलाश जोशी, सुनील रावत, प्रतीक वर्मा, आशुतोष रावत, सलमान आदि मौजूद थे। पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में श्रद्रांजलि सभा में प्रधानाचार्य विधि गुप्ता, निशा रोका, निधि, शैलजा, संगीता, काजल, रानी, आरती आदि मौजूद थे। संत मदर टेरिसा चिल्ड्रन एकेडमी छात्रों ने शहीदों की याद में तिरंगे झंडे के साथ कैंडिल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर रीना जायसवाल, अमित जायसवाल, प्रियंका सिंह, सुमन भट्ट, आयुषी, शिल्पा, कोमल, मीनाक्षी, सौम्या, सुमन नेगी, वसुधा देवरानी, गीता यादव, राधा भट्ट, विद्यावती, संगीता आदि मौजूद थे। एबीवीपी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शुभम झा, अंजलि शर्मा, रूपेश रावत, पारस नाथ, त्रिलोक परमार, श्वेता पंवार, अनुराग पयाल, खुशबू शर्मा, प्रीति, शिवा चौहान, विनीत आदि मौजूद थे। केसरिया हिंदू वाहिनी ने पुलवामा में हुए शहीदों के लिए श्रधांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वाहिनी के संस्थापक अध्यक्ष अतुल मिश्र, गौरभ त्रिपाठी, दीपक, अमित गौर, सुरेश राणा, आनंद नेगी, अमीन रमोला, अनिता पंवार, अंशुल त्यागी, भगवान सिंह पोखरियाल, रीना रांगड़ आदि मौजूद थे।
पुलवामा के शहीदों को दी श्रदांजलि
संवाद न्यूज एजेंसी
डोईवाला। पुलवामा हमले के एक साल पूरा होने पर शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज में शहीद सैनिकों को नमन किया गया। अलीजा नाज ने देशभक्ति गीत और ओम गुप्ता ने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुमार, नरेश वर्मा, बीडी ममंगाई, डीएस कंडारी, जेपी चमोली, भुवनेश वर्मा, आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला,रत्नेश द्विवेदी, सुदेश सहगल,विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, राधा गुप्ता,चारू वर्मा, आशुतोष डबराल आदि मौजूद थे। पेन इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने कैंडिल मार्च निकालकर आतंकवाद का विरोध जताया। इस दौरान संस्थापक अनूप रावत, निदेशक संतोष बुडाकोटि, ऋतु शर्मा और दीपालिका नेगी आदि मौजूद थे। एबीवीपी ने भी पुलवामा हमले के एक साल होने पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने शहीदों के चित्रों को समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, शिवम कोहली, अंबिका चौहान, मनीषा तिवारी,सागर प्रजापति, आकाश कुमार, यश बेलवाल, अजय पांचाल, अजय सिंह,भानुप्रताप, आशीष कोठियाल, नीरज, पंकज यादव,कोमल और नेहा आदि थे। भानियावाला तिराहे पर तमाम लोगों ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। मोहित उनियाल,आंनद पंवार,सागर मनवाल,राहुल सैनी, सुखदेव, गुड्डू, शुभम कांबोज, आसिफ हसन, सावन राठौर, सतनाम सिंह, अमन बिष्ट,रोहित नेगी आदि मौजूद थे।