देहरादून। पोषण अभियान-2019 के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम चलाये गये बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर क्षमा बहुगुणा ने अवगत कराया कि अभियान के तहत् कौलागढ सेक्टर, न्यू पटेलनगर गांधीग्राम, देव सुमनगर यमुना कालोनी, जबरखेत मसूरी, सत्तोवाली घाटी में पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। जनपद में पोषण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण पचंायत का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के माता-पिता से मुलाकात कर बच्चों को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार वितरित करने के साथ ही उनका नियमित रूप से फूड चार्ट की जानकारी दी गयी तथा फूड चार्ट के अुनसार पोषक भोजन देने के साथ ही बच्चों के उचित देखभाल के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस अभियान के तहत् पोषक भोजन के साथ ही बच्चों की विभिन्न गतिविधियों यथा शारीरिक, मानसिक के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जा रही है।
पोषक भोजन देने के साथ ही बच्चों के उचित देखभाल